हजरत मदार साहब के उर्स में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने दी हाजिरी,अकीदत और मोहब्बत के माहौल में देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी।
कानपुर नगर। सूफीवादी विचारधारा और राष्ट्रवादी परंपरा की धरती, मकनपुर शरीफ़ की भूमि जो सदियों से मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब का केंद्र है,जहां से सारी दुनिया को मोहब्बत का पैगाम और देश भर में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया जाता है।
हजरत सय्यद बदी उद्दीन अहमद ज़िंदा शाह मदार रहमतुल्लाह अलैह,के नाम से दुनिया भर में मशहूर दरगाह मकनपुर शरीफ़ कानपुर नगर में इन दिनों उर्स चल रहा है,उर्स के तीसरे दिन कुल शरीफ का आयोजन किया गया,जिसमें देश भर के हजारों सूफी संत मलंग सम्मिलित हुए।
देश में अमन चैन खुशहाली और भाईचारे तथा हिंदू मुस्लिम एकता का पैगाम लेकर, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सूफ़ी शाह सय्यद जियारत अली हक्कानी मलंग के नेतृत्व में पांच दिवसीय सद्भावना यात्रा लेकर उर्स में शामिल हुआ और,देश में अमन चैन और खुशहाली तथा हिंदू मुस्लिम एकता के लिए दुआ मांगी।साथ ही उर्स में आए लोगों से अपील की कि वो अपने अपने क्षेत्रों में जाकर देश की एकता के लिए कार्य करें।
इस मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफ़ी शाह सय्यद जियारत अली हक्कानी मलंग की सरपरस्ती में, कैंप लगाया गया जहां लोगों को सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा देश भर में किए जा रहे राष्ट्रीय एकता के कार्यों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर सूफ़ी हक्कानी मलंग ने कहा कि दरगाह मकनपुर शरीफ़ सदियों से भारत की गंगा जमुनी तहजीब के विकास के लिए कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि हजरत सय्यद बदी उद्दीन अहमद ज़िंदा शाह मदार रहमतुल्लाह अलैह का उर्स कौमी यकजहती का प्रतीक है।
उर्स के मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट के विशेष प्रतिनिधि के रूप में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन फिरोजाबाद इकाई ज़िला अध्यक्ष सूफ़ी शाह मोहम्मद फैसल मियां उपस्थित हुए, उन्होंने सूफी खानकाह एसोसिएशन की ओर से दरगाह में अकीदत और मोहब्बत का नजराना पेश करके मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की,इस मौके पर उन्होंने कहा कि, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट के नेतृत्व में अखिल भारतीय स्तर पर सूफीवादी विचारधारा और परंपरा को लेकर आगे बढ़ रहा है,और हिंदू मुस्लिम एकता के लिए कार्यरत है।
इस मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन फुकरा मण्डल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफ़ी शाह आमीन बाबा मलंग, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, अल्लामा मौलाना शाहिद मियां मासूमी मदारी,अल्लामा मौलाना मुफ्ती अबरार अहमद वारसी,शमशेर अली मासूमी मदारी दिल्ली,सय्यद शब्बीर अली जाफरी मदारी सज्जादा नशीन दरगाह मकनपुर शरीफ़,शाहरुख बाबा मलंग जिला अध्यक्ष सूफी खानकाह एसोसिएशन नर्मदापुरम मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर ज़िला अध्यक्ष फैजुल कमर मदारी,दरगाह फिरोज़ शाह फिरोजाबाद के गद्दी नशीन यूसुफ बाबा,जिला संगठन मंत्री फिरोजाबाद मोहम्मद इमरान,यामीन ठेकेदार,सलीम भाई,आशिक अली उर्फ छोटू बाबा जिला उपाध्यक्ष सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन कानपुर नगर,मौलाना अब्दुल रहीम मासूमी मदारी खादिम ए आला,राजू बाबा मलंग ज़िला उपाध्यक्ष फुकरा मण्डल,मोहम्मद दुलारे कादरी मदारी दिल्ली,मुरसलीन अली मलंग हक्कानी मदारी, माजिद बाबा मलंग हक्कानी मदारी,यमन बाबा मलंग रफीकी मदारी मध्य प्रदेश,शाहिद मियां,नौशाद अली ज़िला अध्यक्ष सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन कानपुर देहात,शफीक शाह हक्कानी मदारी,गोरे शाह कानपुर आदि मौजूद रहे।