कानपुर

 

इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्युवल के नाम पर ठगी करने वाले बैंकर्स दंपत्ति गिरफ्तार, ग्यारह लाख 34 हजार बैंक में फ्रीज

 

 

कानपुर साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल पुलिस ने साइबर सेल में दर्ज एक मुकदमे की विवेचना करते हुए साइबर ठगी करने वाले दो बैंकर्स दंपत्ति को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार दंपत्ति प्राइवेट बैंक कर्मी है और लोगों की बंद बीमा पॉलिसी के रिन्युवल का लालच दे कर ठगी करते थे । पुलिस ने इनके पास से बरामद एक लाख छह हजार रुपए नगद बरामद करते हुए 11 लाख 34 हजार रुपए बैंक खाते में सीज भी किया है । दोनों के पास से 12 फर्जी मोहरें, व बीमा लोकपाल परिषद के फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए है ।

 

आज एक प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस आयुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बंथर में जूते का व्यापार करने वाले व्यापारी को अभियुक्तों ने निशाना बनाते हुए 41 लाख रुपए की ठगी करी थी जिसका मुकदमा साइबर थाने में दर्ज करवाया गया । इसी मुकदमे की विवेचना के दौरान दोनों अभियुक्त दंपत्ति गिरफ्त में आए । हालांकि अपराध करने में दोनों शातिर अभियुक्त अपनी करता गाड़ी का इस्तेमाल करते थे जिसके करना लगातार उनकी लोकेशन बदलने के कारण उन्हें पकड़ने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी । अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि प्राइवेट डायरेक्टरी साइट के माध्यम से वह दोनों ऐसे लोगों का डाटा खरीदते थे जिनका बीमा किसी कारण से बंद हो गया था या रिन्युवल के लिए लंबित था । अभियुक्तों से पूछताछ में जानकारी हुई है कि इन दोनों दंपत्ति ने राजस्थान के दो व्यापारियों समेत कानपुर के जूता व्यापारी को शिकार बनाया । अभियुक्तों के पास से पांच लाख 35 हजार की ज्वेलरी, एक लाख 6 हजार रुपए नगद, 2 आईफोन, 4 एंड्रॉयड फोन, 2 कीपैड वाले फोन, 12 फर्जी मोहरें, 2 फर्जी आईडी कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 स्वाइप मशीन, एक क्रेटा गाड़ी UP16DV7635

बरामद किया गया है । साथ ही 11 लाख 34 हजार रुपया बैंक खाते में सीज भी किया गया है ।

दोनों अभियुक्त 28 वर्षीय पवन कुमार व 28 वर्षीय रेनू को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *