रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन

 

 

 

कानपुर, उ प्र कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन क्षति ग्रस्त इंदिरा गाँधी प्रमिता बिरहना रोड पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता मे किया गया! पुष्पांजलि सभा मे इंदिरा गाँधी के तैल चित्र पर मलार्पण उपरांत मौजूद लोगो ने पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया!उपरोक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधित मे अपने विचार रखते हुए पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्रा ने कहा की इंदिरा गाँधी ने बैंको का राष्ट्रीकरण कर के जँहा काम करने वालों को महाजनी प्रथा से छुटकारा दिलाया वहीं वहीं ज़ब मंदी के दौर मे विदेशो सहित अमरीका जैसे बैंक डूब गए थे लेकिन भारत देश के बैंक डूबने से बचे रहे तथा कहा की राजा महराजाओं की प्रिविपर्ष समाप्त कर सबको समानता का अधिकार दिलाने जैसा साहसी निर्णय लेने का परिचय दिया तथा कहा की गाँधी की कार्यशैली के चले लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी पुकारते थे उनके जैसा साहस और निर्णय लेने वाला दूसरा प्रधानमंत्री नहीं देखा!कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा की इंदिरा 108 राष्ट्र की राष्ट्रध्यक्ष बन कर देश को विश्व के पटल पर स्थापित करने का काम किया तथा20 सूत्रीय कार्यक्रम देकर देश को विकास के रास्ते पर लें जाने का काम किया तथा कहा की बंगला देश बनवाने मे गाँधी का महत्वपूर्ण योगदान था!कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अतहर नईम ने किया धन्यवाद ज्ञापित शंकर दत्त मिश्रा ने किया!प्रमुख रूप से,निजामुद्दीन खा,इक़बाल अहमद राम चंद्र गुप्ता, इखलाक अहमद पवन गुप्ता ,विजय नारायण शुक्ला, सुमन तिवारी,नदीम सिद्दीकी,श्याम देव सिंह,विजय गुप्ता,ज़फर शाकिर,इम्तियाज़ कुरैशी,राजेश त्रिपाठी,उमा शंकर बाजपेई, दीप पाण्डेय,अमरेंद्र प्रताप सिंह ए के कुरील,मो रफीक आदि शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *