जुलूस ग्वालटोली छोटी कर्बला से उठकर नवाबगंज बड़ी कर्बला में सलामी देते हुए मकनपुर शरीफ रवाना हुआ
कानपुर, तंजीम हुसैनी मदारी कानपुर उत्तर प्रदेश की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी मौला अब्बास के आलम के साए में निकाला गया जुलूस ग्वालटोली छोटी कर्बला से उठकर नवाबगंज बड़ी कर्बला में सलामी देते हुए मकनपुर शरीफ रवाना हुआ तंजीम हुसैनी मदारी के सदर मोहम्मद अंसार मंसूरी ने बताया कि हमारी तंजीम सभी जैयरीन की मन्नते मुरादे लेते हुए जाते है इस तंजीम में सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं बीते 15 वर्षों से ये तंजीम इस प्रोग्राम को करती चली आ रही है यह प्रोग्राम ग्वालटोली छोटी कर्बला से होता है मौला अब्बास का आलम ग्वालटोली छोटी कर्बला से उठकर बड़ी कर्बला नवाबगंज सलामी देते हुए बिल्हौर में तंजीम एक रात क़याम करती है बिल्हौर में एक जलसा मदारुल अलामीन की शान में कराया जाता है दूसरे दिन सुबह यह तंजीम बिल्हौर से रवाना होती है नौगजा पीर में सलामी देते हुए मकनपुर मदारुल आलमीन पहुंचती है यह तंजीम बेवा औरत और गरीबों की मदद करती हैlयह प्रोग्राम जेरे सर परस्ती मकनपुर के हुजूर शहजादे अमीरुल आलिया सैयद अराफात अली जाफरी वकारी मदारी सज्जादा नसीम खानकाए आलिया मदारिया मकनपुर शरीफ की निगरानी में होता है!तंजीम के सदर मोहम्मद अंसार,चैयेरमैन फरीद मंसूरी,मोहम्मद कामिल मदारी, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद तारीख मदारी, मोहम्मद इरफान, मंकू ठाकुर, सत्येंद्र, मोहम्मद रज्जाक,मोहम्मद फैज़ी, शिबू हाफिज,अब्दुल रज्जाक , (पूर्व प्रधान राधेश्याम बिल्हौर) अब्दुल गफ्फार,आदि लोग शामिल हुए!