विषय, *नेहरू चौक पर महारानी लक्ष्मीबाई को दीपांजलि एवं अग्नि कांड में काल के गाल में समाए 11 नोनिहलो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई*।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, महामंत्री अशोक सक्सेना, कोषाध्यक्ष वरुण अग्रवाल, प्रवक्ता रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, उत्कर्ष साहू हनीफ खान, अनिल कश्यप, मुन्ना शफीक, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, रवि माथुर ,विकास पूरी, संतोष श्रींगृरिशी आदि शामिल रहे।
भानू सहाय