कानपुर ब्रेकिंग

 

रोडवेज बस व ट्रक में हुई भीषण भिडंत।

 

भिडंत के दौरान बस में बैठी सवारियों में मची चीख पुकार।

 

ट्रक के केबिन में फसकर ट्रक चालक की मौत।

 

बस में बैठी लगभग आधा दर्जन से ज्यादा सवारियां हुई घायल।

 

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

 

मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

 

बस में फसी सवारी व ट्रक के केबिन में फसे मृत चालक को निकालने में जुटी पुलिस।

 

घटना के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भीषण जाम।

 

घाटमपुर कोतवाली के जाहगीराबाद गांव के पास की घटना।

 

घाटमपुर कोतवाली के जाहगीराबाद गांव के पास की घटना के सम्बन्ध में अपडेट

 

आज दिनांक 19.11.2024 समय सुबह करीब 07.30 बजे कानपुर से घाटमपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बस राठ डिपो वाहन संख्या UP91T4082 ओवरटेक करने के चक्कर में घाटमपुर से कानपुर की तरफ़ जाने वाली डंफर वाहन संख्या UP78CN2377 को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 4- 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, घायल लोगो को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाकर इलाज कराया जा रहा है, मौके पर डंफर चालक(मृत) और बस में बैठे एक सवारी(जीवित) फंसे हुए है, जिसे निकाल कर दोनों वाहनो को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात सुचारु रुप से चलाने के प्रयाश किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *