कानपुर
ठाकुर विशंभर नाथ इंटर कॉलेज के पास दो बच्चे जिनके नाम खुशी उम्र 5 वर्ष पुत्री धर्मेंद्र स्थायी निवासी ग्राम बैसोया थाना रसूलाबाद हाल पता मकान नंबर 4 गुजैनी गांव कानपुर नगर तथा आर्यन सचान पुत्र संदीप सचान वर्तमान निवासी मकान नंबर 4 गुजैनी गांव थाना गुजैनी कानपुर नगर स्थायी निवासी ग्राम मांचा थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उम्र 6 वर्ष है अपने घर के बाहर ठाकुर विशम्भर नाथ इंटर कॉलेज के गेट के पास खेल रहे थे कि तभी मारुती सुजुकी ब्रेजा कार नंबर UP78GU3798 में सवार चार युवकों ने कथित रूप से शराब के नशे में अनियंत्रित और लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए स्कूल के गेट में टक्कर मार दी जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार हेतु हेलट हॉस्पिटल भेजा गया है तथा मौके से एक कार सवार नाम शानू को पकड़कर थाना हाजा भेजा गया है घायल आर्यन की मृत्यु हो गई है विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं । परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।