आज दिनांक 17.11.24 को सुबह समय करीब 07 बजे एक ट्रक न. UP32TN 3815 जो कि कानपुर से मोदाहा हमीरपुर को जा रहा था जिसमे किराने का सामान भरा हुआ था जो रास्ते मे ग्राम स्योदी के पास पलट गया है ट्रक ड्राइवर या किसी भी अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं है सुचना पर थाना घाटमपुर पुलिस मौके पर मौजूद है ट्रक के सामान और ट्रक को रास्ते से हटवाया जा रहा है आवागमन सुचारु रूप से चल रहा है लॉ एंड आर्डर कि कोई समस्या नहीं है शेष कुशलता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *