*योगी जी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब*
*1400 मीटर का रोड शो का मार्ग फूलों से पटा*
*कमल साड़ी पहन बहनों ने रथ के आगे चलते हुए लगाए गगन भेदी नारे*
*शंखनाद कर बटुकों ने योगी का किया रामबाग चौराहे पर अभिवादन*
आज सुबह 10 बजे से ही भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम का संकीर्तन करते हुए सीसामऊ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से रोड शो मार्ग बजरिया चौराहे से लेकर लेनिन पार्क संगीत टॉकीज चौराहे पर एकत्र होना शुरू हो गए थे ।
12 बजे तक हजारों हजार आमजन एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम मोदी योगी जिंदाबाद जिंदाबाद बस्ती बस्ती सुरेश अवस्थी के नारों से गूंज उठा
रोड शो के हर मार्ग और गली में कमल साड़ी पहने महिला मोर्चा की बहनें हर तरफ दिखाईं पड़ रही थी ।
ठीक 1.30 बजे दोपहर को पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज का काफिला जैसे ही बजरिया चौराहे पर रुका योगी योगी के नारों से संपूर्ण क्षेत्र गूंज उठा।
योगी जी ने एक घंटे से प्रतीक्षा में खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं सामाजिक वर्ग एवं संतों के प्रमुख लोगों में पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास सिंधी समाज के भोला साईं महंत,महंत उद्दितानंद ब्रह्मचारी,महंत गिरजा शंकर शुक्ला,मनोज महाकाल,सुनीता गौड़,उर्मिला अवस्थी,सुमन वर्मा,प्रीति साहू,रीता सोनकर,मीरा प्रजापति,आदि 28 लोगों ने महाराज जी का स्वागत किया ।
1.35 बजे योगी जी के साथ भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,नितिन अग्रवाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सांसद रमेश अवस्थी,सलिल विश्नोई रामबाग चौराहे पर खड़े भगवा रथ पर सवार हुए ।
हजारों की संख्या में खड़े कार्यकर्ताओं का जैसा ही योगी जी ने अभिवादन किया योगी योगी के नारों से रामबाग चौराहा गुंजायमान हो गया ।
रथ के आगे कमल साड़ी पहने बहनें और हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगे आगे चलना प्रारंभ हुए ।
बहनों का नेतृत्व महापौर प्रमिला पांडे विधायक नीलिमा कटियार अपना दल की विधायक सरोज कुरील पूनम संखवार पूर्व मंत्री अरुणा कोरी रीता शास्त्री पूनम कपूर रंजीता पाठक सरोज सिंह आदि बहनें कर रही थीं तो वहीं उनके आगे हजारों कार्यकर्ताओं की अगुवाई प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष दीपू पांडे शिवराम सिंह विधायक महेश त्रिवेदी सुरेंद्र मैथानी अरुण पाठक अविनाश सिंह चौहान जितेंद्र सिंह पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया उपेंद्र पासवान युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू आदि कर रहे थे ।
रोड शो मार्गों के विभिन्न स्थानों पर मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना गौरव पांडे करन यादव दीपक सिंह नवाब सिंह आनंद मिश्रा क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह पार्षद आलोक पांडे अंकित मौर्या गोविंद शुक्ला नीरज रक्सेल पवन गुप्ता विवेक शर्मा सहित दर्जनों पार्षद गणों ने रोड शो का मोर्चा संभाले रहे ।
रोड शो के संपूर्ण मार्ग में छतों से पुष्प वर्षा हो रही थी तो वहीं छतों पर खड़ी माताएं बहने योगी जी की आरती उतार कर उनका अभिवादन कर रही थी ।
इन सबसे आगे मीडिया का रथ चल रहा था जिसकी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी एवं जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा व्यवस्था को संभाले हुए थे ।
हरसहाय महाविद्यालय के सामने सिख समाज के गुरविंदर सिंह छाबड़ा अजीत छाबड़ा परमजीत सिंह रमिंदर सिंह रिंकू अमरजीत सिंह पम्मी सरदार सिमरनजीत सिंह तरनजीत सिंह सोमी सरदार ने स्वागत किया तो वहीं सामने खड़े अनुसूचित मोर्चा के किशन लाल सुदर्शन पूर्व पार्षद रीता पासवान जितेंद्र सोनकर बबलू राम लखन रावत धीरज वाल्मीकि आदि सैकड़ो अनुसूचित वर्ग के लोगों ने योगी आदित्यनाथ जी महाराज का स्वागत किया ।
बनखंडेश्वर मंदिर चौराहे पर महंत राम नरेश मिश्रा राम भजन द्विवेदी रंजीत भदौरिया वीरेश त्रिपाठी अनुपम मिश्रा विवेक पांडे आदि ने योगी जी को भोले नाथ पुष्प भेंट करते हुए अभिवादन किया और नारे लगाए महादेव की माया है योगी बाबा छाया है ।
योगी का रोड शो काफिला जैसे ही कुछ आगे बढ़ा तो वहीं सीसामऊ बाजार के अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी सैकड़ों व्यापारियों के साथ पुष्प वर्षा कर योगी जी का भव्य स्वागत किया ।
गोपाल टॉकीज चौराहे डॉ दिवाकर मिश्रा ब्रजेश सेठ रजत कसेरा ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के संग भव्य स्वागत किया ।
लेनिन पार्क चौराहे पर वीरेंद्र दुबे मनोज प्रधान विप्लव शर्मा रविन्द्र कुमार संतू देवांग शर्मा जीतू कश्यप हिमांशु शर्मा आदि ने स्वागत किया ।
गांधी नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों अभिषेक द्विवेदी आकाश शुक्ला श्यामू पांडे सुरेंद्र तिवारी हिमांशु रावत सहित सैकड़ों की संख्या में खड़े व्यापारी साथियों ने योगी जी का अभिवादन कर भाजपा का समर्थन किया।
आनंद बाग चौराहा से पहले ई रिक्शा एसोशियशन के अध्यक्ष विनोद बाजपेई ने साथियों सहित स्वागत किया तो वहीं ज्वाला देवी स्कूल की छात्राओं ने योगी जी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
संगीत टॉकीज चौराहे पर रोड शो समापन से पूर्व उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा सुनील बजाज सत्येंद्र मिश्रा राजन मिश्रा अवधेश सोनकर संतोष शुक्ला जितेंद्र विश्वकर्मा प्रमोद विश्वकर्मा संत मिश्रा गुलशन जायसवाल राकेश सिंह सत्यम गुप्ता गुंजन शर्मा नीमा त्रिपाठी अंजू श्रीवास्तव प्रीति शर्मा संयोगिता तिवारी आदि सैकड़ों लोगों ने मंच बनाकर प्रभु श्री राम की संजीव सांवली प्रतिमा के माध्यम से योगी जी का ध्यान आकृष्ट किया तो योगी जी ने भी श्रद्धा भाव से शीश झुका कर प्रभु श्री राम को प्रणाम किया तो वहां पर जय श्री राम हो गया काम के गगन भेदी नारे गूंजने लगे ।
रथ से उतर कर वहां पहले से ही मौजूद पूर्व सांसद स्व श्याम बिहारी मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती जयंती मिश्रा पुत्र किशन मिश्रा गोपाल मिश्रा ने योगी जी का स्वागत किया ।
संगीत टॉकीज चौराहे पर योगी जी का क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल अनूप गुप्ता दीपू पाण्डेय सुरेश अवस्थी रमेश अवस्थी ने रोड शो के लिए आभार व्यक्त किया ।