*सुरेश खन्ना वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश*

सभी वर्गों के मिल रहे भारी जनसमर्थन के आधार पर मै कह सकता हूं कि सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा चुनाव जीतने जा रही है ।

क्षेत्र के बुद्धिजीवीयों ने

2014 में डॉ जोशी को 12 हजार विधानसभा को जिताया था आज वैसा ही माहौल है । हम चुनाव को जीत रहे है

लाल इमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने भाजपा का समर्थन किया है। सरकार की ओर से बेहतर काम पर सुरेश अवस्थी के पक्ष में मतदान करने के लिए घर घर जा कर कहेंगे कि भाजपा इनके कल्याण का काम करेगी।

श्री खन्ना ने कहा कि इनका मांगपत्र भी है। लंबित वेतन व पेंशन भुगतान कर दिया जाए। सभी यूनियन के साथी बधाई देते हैं।

एक सवाल के जवाब में कहा कि बातें कोई करे पर काम भाजपा ही करेगी। अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि वो मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। मोदी-योगी पर जनता भरोसा कर रही है। सवाल हुआ कि लाल इमली को चलाने के लिए बात की जा रही हैं उस पर श्री खन्ना ने कहा कि लाल इमली चलाने पर काम हो रहा है। हम लाल इमली के कर्मचारियों का वेतन व पेंशन, भत्ता दिलवाएंगे। मार्च 2025 तक 87 करोड़ बकाया है। इसे लेकर 102 करोड़ रुपये मोदी सरकार ने दिए थे। अखिलेश तो 2027 में भी नहीं दे पाएंगे ।

पत्रकार वार्ता में मौजूद अजय सिंह ने कहा कि हमें अभी का आश्वासन मिल गया है। जिसने पहले दिया है, वही आगे भी देंगे ।

श्री खन्ना ने आगे कहा कि अखिलेश दो साल में ही 2012 के चुनाव के बाद फेल हो गए। 2014 में भाजपा ने 73 सीटें पाईं। जनता का भरोसा खो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में निर्यात बढ़ा है आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ा है। 22.1 प्रतिशत औद्योगिक ग्रोथ योगी सरकार में हुई है । सीसामऊ का चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं,आमजन की जन भावनाएं भाजपा से जुड़ गई हैं। हमारी सरकार प्रदेश के हित के लिए काम कर रही है । योगी जी की दर्शन पुरवा की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी थी जनता की मांग पर फिर योगी कल आकर रोड शो करेंगे ।

प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी लाल इमली मजदूर संघ के अध्यक्ष अजय सिंह पूर्व छात्र नेता मनोज सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *