कानपुर, राष्ट्रीय नेहरू युवा केंद्र व गाँधी विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान मे आज आधुनिक भारत के निर्माता देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पं जवाहर लाल नेहरू जयंती को बाल दिवस के रूप मे मनाते हुये पुष्पांजलि गोष्ठी का आयोजन नेहरू युवा केंद्र नानाराव पार्क फूलबाग मे दादा लक्ष्मी कांत त्रिपाठी कि अध्यक्षता मे किया गया!अवसर पर स्व पं जवाहर लाल नेहरू के तैल चित्र पर मलार्पण कर लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुये नमन किया।मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्रा ने कहा पं जवाहर लाल नेहरू ने 1947 मे देश आज़ाद होने के बाद जिस तरह देश को विकास के रास्ते पर लें गये और बड़े बड़े कल कारखाने लगा कर देश को समृद्धि शाली बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया इसलिए लोग उन्हें आधुनिक भारत के निर्माता भी कहते थे तथा कहा कि नन्हें मुन्ने छोटे छोटे बच्चों बहुत ही प्यार व स्नेह करते थे उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप मे भी मनाया जाता है तथा कहा कि आज तथाकथित संगठन उनकी छवि को खराब करने के लिए तरह तरह के हटकण्डे अपना रहीं है लेकिन उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता!

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि देश आज़ाद कराने के लिए उन्हें बर्षो जेल मे रहना पड़ा तथा कहा कि आज देश मे तथाकथित साम्प्रदायिक संगठन उनकी चरित्र हत्या करने के लिए निम्न स्तर के हटकण्डे अपना रहीं है ज़ब कि विदेशो मे आज भी पं नेहरू का जो सम्मान है वह न किसी का रहा है न रहेगा पं नेहरू ने जहाँ देश मे सुई नहीं बनती थीं वहाँ बल्कि तमाम रोजगार के अवसर का सृजन किया जिससे देश समृद्धि शाली बन सका।पुष्पांजलि सभा का संचालन आशुतोष त्रिपाठी न किया तथा प्रमुख रूप से इक़बाल अहमद, विजय नारायण शुक्ला, अतहर नईम, श्याम देव सिंह,महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू,इखलाक अहमद डेविड फहद अब्बाशी,चंद्रमनी मिश्रा,सर हरविंदर सिंह,शशी कांत दीक्षित, दीप पाण्डेय,राम चंद गुप्ता,नदीम सिद्दीक़ी विजय त्रिवेदी बाबा विजय गुप्ता, संजय शाह,विजय शर्मा,आर के शुक्ला,ए के शुक्ला, अफलाक अहमद,मनोज दुबे, मो रफ़ीक़ बाबू राम शुक्ला, राकेंद्र मोहन तिवारी,अनिल त्रिपाठी,यशपाल सिंह हर्षित शुक्ला उमा शंकर बाजपेई,फज़ल अमीर इत्यादि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *