कराटे प्रशिक्षक वसन्त कुमार सिंह जापान रवाना
कानपुर,क्योकुशिन कराटे फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार सेठ आनन्दराम जैपुरिआ स्कूल के कराटे प्रशिक्षक वसन्त कुमार सिंह जापान के कागोशिमा में होने वाली २८वी ड्रेगन कप इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में निर्णायक के रूप में नामित किया गया है, साथ में १८ व १९ नवम्बर को इंटरनेशनल कराटे ट्रेनिंग कैंप में भाग लेंगे। वसन्त सिंह इससे पहले भी कई देशों में निर्णायक की भूमिका निभा चुके है स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी, उप प्रधानाचार्य गणेश तिवारी, मधुश्री भौमिक, महेश मिश्रा सुशील चंद्रा एवं अन्य स्कूल के प्रधानाचार्य विजय पाण्डेय रागनी राठौर,अनुपमा श्रीवास्तव, समाज सेवी सुरेश शुक्ला, मोहमद उस्मान, वीरेंदर त्रिपाठी ने हर्ष वयक्त किया।