कानपुर

 

उत्तरप्रदेश कि 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट बेहद खास होती जा रही है । इस सीट पर सोलंकी परिवार लगभग 2 दशक से अधिक समय से काबिज है । सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी को आगजनी मामले में सज़ा होने के बाद सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को इस सीट से मैदान में उतारा है ।

इस दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने कैराना से सपा सांसद इकरा हसन सीसामऊ विधानसभा स्थित ग्वालटोली मक़बरा व कर्नलगंज इलाके में पहुँची । इस दौरान यहाँ इकरा के समर्थन में भारी भीड़ देखने को मिली । जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सांसद इकरा हसन ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा, इसके साथ ही सांसद इकरा ने नसीम सोलंकी को भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए कहा कि हम इस सीट को एकतरफ़ा जीत रहे है । इसके साथ ही इकरा ने सूबे की सभी 9 सीटों पर सपा की जीत का दावा किया । इकरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच खाई बढ़ाने का काम किया है । हिन्दू को तकलीफ़ हो तो मुस्लिम आगे आये । मुस्लिम को तकलीफ हो तो हिन्दू आगे आये यही हमारे मुल्क की खूबसूरती है जिसे भाजपा में खत्म कर दिया है । उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर ही सपा के जनप्रतिनिधियों को जेल भेजा जा रहा है ।

बताते चले इस सीट पर सपा के साथ साथ भाजपा ने भी सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है । यहाँ अबतक कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल, सुरेश खन्ना, राकेश सचान, निषाद पार्टी के संजय निषाद, व दोनों डिप्टी सीएम लगातार इस सीट पर मेहनत करते नज़र आ रहे हैं । इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं में जोश भर कर रखा है । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस विधानसभा में ही जनसभा भी आयोजित की जिसमें उन्होंने सपा प्रत्याशी को जमकर घेरा, वहीं इस सीट पर लगातार पोस्टर वॉर भी देखने को मिल रहा है । जहां सपा समर्थकों ने 24 का न्यायाधीश 27 का सत्ताधीश का पोस्टर लगाकर जनता को प्रभावित करने का प्रयास किया तो वहीं भाजपा की ओर से बटोगे तो कटोगे पोस्टर लगाकर हिन्दू वोटर्स को एकजुट करने का प्रयास किया है । फ़िलहाल भाजपा की ओर से हाई प्रोफाइल नेताओ और जनप्रतिनिधियों की टीम ने कानपुर में डेरा डाल लिया है । और इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को जिताने के लिए जी जान से लगा हुआ है ।

 

एक तरफ जहाँ अखिलेश की रैली प्रतावित है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जनसभा प्रस्तावित है । बताते चले कि इस कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में मुस्लिम वोट बैंक एक बड़ी अहमियत रखता है । इसके बाद इस सीट पर ब्राम्हण वोट बैंक भी बड़ी संख्या में मौजूद है । लेकिन इस सीट पर दलित और कायस्थ वोट भी महत्वपूर्ण भूमिका में माना जाता है । फ़िलहाल देखने वाली बात होगी कि आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव में चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *