कानपुर १२ नवंबर
सीसामऊ विधानसभा की यह सीट भटकल गैंग से निकाल कर योगी जी की झोली में डालनी है यह बात आज प्रातः ८ बजे सुरेश अवस्थी के समर्थन में निकले भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने आज देवनगर क्षेत्र में संपर्क के दौरान मतदाताओं से कही ।
श्री गुप्ता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कमरा बैठकें कर लोगों से कहा कि यह सीट सनातन संस्कृति की ताकत का अहसास कराने जा रही है ।
संपर्क में गौरव पांडे अभिनव दीक्षित दीप गर्ग विनय त्रिपाठी अनंत मिश्रा हर्षित तिवारी आदि रहे ।
वही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राजसभा सदस्य गीता सकते महिला मोर्चा की विभिन्न बैठकर सुरेश अवस्थी के समर्थन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी करी ने हटा देवी दिन का हाता गर्ग रोड छब्बा लाल हाते में बस्ती संपर्क अभियान जारी रख आमजन से श्री अवस्थी को वोट देने की अपील की ।
शिखा कोरी रीता सोनकर आदि महिला कार्यकर्ता संग रही।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।