कानपुर
न्यायालय में मुकदमा विचारधीन होने के बाद भी महिला ने किया कब्जा
कानपुर में करोड़ों की जमीन कब्जे का एक और मामला सामने आया है जहां एक महिला ने दिनदहाड़े जमीन पर कब्जा कर लिया जबकि जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है दरअसल कानपुर के हरवंश मौहाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मालरोड में करोड़ों की सम्पत्ति है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है जिसपर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है बावजूद इसके एक पक्ष रिटायर्ड कर्नल की पत्नी ने मंगलवार दोपहर जमीन के आधे हिस्से में कब्जा कर लोहे का गेट लगा दिया मौकै पर कटर वाइंडिंग मशीन गलैंडर भी मिला है इस घटना पर पर दो अतिरिक्त पक्ष ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी लेकिन महिला ने अपना हक बताकर बात टालामटोली करती रही वहीं जानकारी मिलते ही सभी पक्षों के वकीलो ने विरोध जाहिर किया और पुलिस से कार्यवाही करने की बात कही है वहीं जब पुलिस ने महिला से न्यायलय के आदेश की कापी मांगी तो महिला कोई साक्ष्य भी पुलिस को प्रस्तुत नहीं कर पायी।