मुख्यमंत्री कानपुर से करें अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की घोषणा: पं रवीन्द्र शर्मा
सुरेंद्र मैथानी के आवास पर अधिवक्ताओं की नारेबाजी
आज अधिवक्तागण पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में विधायक सुरेंद्र मैथानी के काकादेव कार्यालय पर पहुंचे उनके न मिलने पर करते उनके आवास पहुंच नारेबाजी कर घेर जहां पर बोलते हुए पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि न्यायालय के अधिकारी अधिवक्ताओं पर निरंतर हमले हो रहे है फर्जी रिपोर्टे लिखी जा रही है। संरक्षण अधिनियम लागू करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई ड्राफ्टिंग कमेटी प्रदेश के अधिवक्ताओं से सुझाव ले ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है।किंतु अधिनियम के लागू न होने से निरंतर अधिवक्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा जीवन रक्षा संपत्ति रक्षा और फर्जी रिपोर्टों से बचाव को तुरंत अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाना आवश्यक है आप मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किए जाने की घोषणा कानपुर में कराएं। विधायक मैथानी ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम शीघ्र लागू कराने को विधानसभा में याचिका लगा चुका हूं अधिवक्ता होने के नाते अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कराना मेरा कर्तव्य है और इसे मैं लागू कराके रहूंगा।कल मुख्यमंत्री कानपुर आ रहे है आपका पत्र देते हुए हमारा प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री जी कानपुर से अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की घोषणा करें।प्रमुख रूप से प्रशांत शुक्ला आशुतोष त्रिपाठी संजीव कपूर अत्रि शर्मा आशीष गुप्ता राकेश सिद्धार्थ रविन्द्र भूषण सिंह
रुखसार अहमद श्रवण निषाद धर्मेंद्र गुप्ता आदि रहे।भाजपा मुख्यालय पर खाट विछाओ अधिकार दिलाओ आन्दोलन 25 को
सरकार कि वादा खिलाफी से नाराज है दिव्यांग महागठबन्धन के पदाधिकारी
कानपुर| दिव्यांग महागठबन्धन की बैठक ईको गार्डेन लखनऊ में सम्पन्न हुई| बैठक में तय हुआ कि दिव्यांग महागठबन्धन:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर खाट विछाओ अधिकार दिलाओ आन्दोलन करेगा|
बैठक में दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सभी दिव्यांग संगठनों से अपील किया की 11 माह से ईको गार्डेन लखनऊ में धरना अनशन कर रहे लेखपाल पद पर चयनित ओ. एच. श्रेणी के दिव्यांगों के समर्थन में, यातायात पुलिस विभाग में कार्यरत दिव्यांग ट्राफिक वार्डेन को चौराहों पर तैनाती दिलाने, दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी देने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक की मांग पुरी करवाने के लिए भारी संख्या में 25 नवम्बर को लखनऊ पहुंचने कर अधिकार दिलाने मे मदद करें|
दिव्यांग महागठबन्धन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय निर्धारित होने के बाद मुलाकात न कराना सरकार व प्रशासन के झूठ का जीता जागता प्रमाण है| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांग महागठबन्धन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने की बजाय मुंह छुपाते घुम रहे हैं|
प्रवक्ता आनन्द तिवारी ने कहा कि अबकी बार आर पार का संघर्ष होगा| दिव्यांगजन अपने अधिकारों के लिए 25 को सड़क पर उतरे|
आज की बैठक में दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष मनीष प्रसाद, प्रवक्ता आनन्द तिवारी, सतीष कुमार शामली, नगेन्द्र कुशवाहा कुशीनगर विनय मौर्या रायबरेली, अजीत कुमार आजमगढ़, राम निहाल ध्दिवेदी, राजेश मौर्या मऊ, उमा पटेल फतेहपुर, कृष्णा सिंह चन्दौली आदि शामिल थे|