कानपुर
यूपीपीएससी और एआरओ परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग – पेपर लीक सरकार अब परीक्षाओं को ना कराने के बहाने ढूंढ रही – समाजवादी छात्र सभा
कानपुर जिला अधिकारी के माध्यम से अध्यक्ष यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को एक ज्ञापन देते हुए समाजवादी छात्र सभा ने मांग करी है कि यूपीपीएससी के पीसीएस और आरओ, एआरओ परीक्षाओं को एक ही दिन में कराया जाना चाहिए । एक दिन के स्थान पर दो दिन परीक्षा कराने के कारण हुए नॉर्मेलाइजेशन से परीक्षार्थी तनाव में है और आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है । ये सरकार पेपर लीक सरकार के रूप में काम कर रही है जिसका हम सभी समाजवादी छात्रसभा के लोग विरोध करते है।छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा है कि जो दो दिनों में आयोग ने परीक्षा कराने का फैसला किया है वह नियम के विरुद्ध है, नोटिफिकेशन में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि दो दिनों में परीक्षा कराई जाएगी । ऐसे में एक ही दिन में पूर्व की तरह ही परीक्षा आयोजित कराई जाए। सुनील यादव ने यह भी कहा है कि परीक्षा अगर दो दिवसीय होती है तो उनके सामने कई विसंगतियां आ सकती हैं, स्केलिंग और नर्मलाइजेशन व्यवस्था भी अभ्यर्थियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं, आयोग अगर अपना निर्णय नहीं बदलता है तो समाजवादी छात्र बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी।
सुनील यादव ने बताया यूपी सरकार प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी कर रही। कुंभ में एक दिन में 3 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। सरकार अगर 3 करोड़ श्रद्धालुओं की व्यवस्था कर सकती हैं तो फिर पूरे राज्य में एक साथ 10 लाख युवाओं की परीक्षा नहीं करवा सकते क्या? यह आयोग और सरकार की मनमानी है, जो पीसीएस जैसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन जैसी व्यवस्था को लाकर पिछले दरवाजे से अपने लोगों को अधिकारी बनाना चाहते है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधांश मिश्रा, सचिव उदय द्विवेदी, शुभम् यादव, सोनू वर्मा, प्रशांत बाजपेई, प्रदीप पांडे, पुष्कल यादव आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।