आज गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने रॉयल पैराडाइज में एक प्रेस वार्ता में कहा कि योगी आदित्यनाथ जी की कार्यशैली के कारण उनकी सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं अन्य प्रदेशों में डिमांड है ।योगी जी के सत्ता संभालते ही उनकी अपराध और अपराधी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण आज उत्तर प्रदेश भयमुक्त हो रहा। अपराध और अपराधी मुक्त हो रहा।
देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में अग्रसर है।आज बड़े से बड़े देश के मुखिया मोदी जी को अपना दोस्त बताने में और मोदी जी के पैर छू कर आशीर्वाद लेने में गर्व का अनुभव करते है।डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सीसामाऊ विधान सभा में करीब 25 हजार कायस्थ बिरादरी है और कायस्थ बिरादरी हमेशा से पढ़ी लिखी और बुद्धजीवी रही है।हमेशा से राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रोत रही है। यहां का कायस्थ समाज भाजपा के साथ है ।मैं अपने 5 दिनों के प्रवास में सीसामाऊ के कायस्थ समाज के प्रमुख लोगो से संपर्क करुंगा।प्रेस वार्ता से पहले डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव दर्शनपुरवा में एडवोकेट सुशील कुलश्रेष्ठ के आवास पर बुद्धजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक की और भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा।प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना रहे।