*योगी जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के 40 वरिष्ठ नेता करेंगे मंच साझा*

*सभा के उपरांत प्रमुख नेताओं से करेंगे भेंट*

आज दिन भर कल दर्शनपुरवा के सेंट्रल पार्क में होने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सभा के संदर्भ में बैठकों का दौर जारी रहा उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने विभिन्न बैठकों में सभा के संदर्भ में बिंदुवार चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में सीसामऊ विधानसभा की आम जनता योगी आदित्यनाथ जी की सभा को सुनने पहुंचे उसकी योजना रचना तैयार की ।

सभा स्थल पर सांसद रमेश अवस्थी पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज सत्येंद्र मिश्रा प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा सहित दर्जनों नेताओं ने सभा स्थल पर बन रहे मंच से लेकर 8 दीर्घओ का क्रमवार निरीक्षण करते हुए सभा की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे ।

सभा की व्यवस्था में लगे वरिष्ठ नेताओं को पार्किंग से लेकर मीडिया गैलरी तक जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है वो अपनी दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करे यह बात सुरेश खन्ना ने व्यवस्था संबंधित आयोजित बैठक में कही ।

सभा स्थल तक आम जनमानस एवं बूथ समिति के सदस्यों को लाने की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना करण यादव एवं गौरव पांडे को सौंपी गई है ।

जनसभा स्थल की प्रत्येक दीर्घा में पेयजल की समुचित व्यवस्था हो इसके लिए भी कार्यकर्ताओं की एक टोली को लगाया गया हैं ।

योगी जी के सभा के संयोजक सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि हेलीपैड आईटीआई से लेकर सभा स्थल तक भाजपा के झंडों से समस्त मार्गों को सजाया जा रहा है सभा का पंडाल भगवा में किया जा रहा है वही सभा में आ रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था करते हुए दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह को पार्किंग की जिम्मेदारी में लगाया गया है ।

सभा स्थल पर बनी आठ दीर्घा में वरिष्ठ जनों महिलाओं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं आम जनमानस एवं मीडिया बांधों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *