*छठ पूजा*
कानपुर ब्रती महिलाओं ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य,रातभर करी उपासना
एंकर – लोक एवं आस्था का प्रतीक कहे जाने वाला महापर्व छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से आज मनाया जा रहा है संतान की लंबी उम्र व परिवार की सुख समृद्धि की कामना के साथ ब्रती महिलाओं ने छठ पर्व पर निर्जल व्रत रखकर आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर जनपद कानपुर के तकरीबन 10 स्थानों पर छठ पूजा के लिए बनाए गए घाटों पर जल में उतरकर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।
तीन दिन से ब्रत रह रही महिलाओं ने छठ माता को गन्ना,फल,फूल,व तमाम प्रकार के मिष्ठान आदि अर्पित कर अपने पुत्रो के लम्बी उम्र की कामना की। दो दिन के कठिन निर्जल ब्रत के बावजूद भी महिलाओं के चेहरों पर पूजा के प्रति काफी उत्साह दिख रहा था लोग अपने धुन में मगन हो नाच गया रहे थे।
डूबते हुवे सुर्य की अर्घ्य देने के बाद ब्रती महिलाएं छठ मईया की मंगलगान करते हुए अपने अपने घर पहुँचने के बाद रात्रि उपासना में जुट गई हैं आज भोर में एक बार फिर महिलाएं उगते हुवे सूर्य को अर्घ्य देने पुनः घाट पर पहुंचीं उगते हुवे सूर्य की अर्घ्य देने के जल ग्रहण कर उपवास तोड़ा
इस अवसर कानपुर में हर जगह भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली