कानपुर
कानपुर में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांगों को लेकर आज लॉयर्स एसोसिएशन संगठन के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा अपने साथी वकीलों के साथ भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी के आवास का घिराव किया इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भाजपा विधायक को सौपा। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता बीजेपी के गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के जहां उन्होंने अपनी मांगों के बारे में विस्तार से विधायक को बताया उन्होंने कहा कि पहले भी आपको मांगों को लेकर बताया जा चुका है इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि जल्द सदन शुरू होने वाला है ।मैं इस मांग को सदन में उठाने का काम करूंगा , साथी सुरेंद्र मथानी ने कहा कि मैं खुद भी अधिवक्ता हूं इसलिए अधिवक्ताओं का दर्द मैं समझ सकता हूं ऐसे में मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे मुख्यमंत्री अधिवक्ताओं की समस्याओं को समझेंगे और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कानून को पास करेंगे।