अधिवक्ता के घर मे घुसकर लूटपाट व गुण्डई का आरोप
कानपुर निस। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस एक ओर जहाँ अपराधियों पर अंकुश लगाने का दम भर रही है वहीं दूरी ओर कल्यानपुर में अभिषेक टइयां आतंक का पर्याय बना हुआ है। अभिषेक टइयां कल्यानपुर क्षेत्र का बहुत ही शातिर बदमाश है जोकि कल्यानपुर पुलिस को भी अपने जूते की नोक पर रखता है। कल्यानपुर क्षेत्र में अभिषेक टइयां द्वारा गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा कर जमीनें हड़पना, अवैध वसूली करना व लोगों के घरों में घुसकर मारपीट करना व क्षेत्र में गुंडई करना अब आम बात हो गई है। दिनाँक 01 नवम्बर 2024 को अभिषेक टइयां ने कानपुर कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह के घर मे अपने 20-30 गुर्गों के साथ घुसकर खूब गाली गलौज व गुण्डई करते हुए अधिवक्ता परिवार के कई सदस्यों पर लाठी डण्डों से वार करते हुए आतंक का नँगा नाच किया। अभिषेक टइयां के इस ताण्डव से पूरे कल्यानपुर क्षेत्र में एक दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रेसवार्ता के दौरान अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह ने बताया कि दिनाँक 01/11/2024 दिन शुक्रवार को रात्रि लगभग साढे आठ बजे मेरा छोटा भाई शिवम अपनी मोटर साईकिल से घर का कुछ सामान लेकर आ रहा था तभी घर से कुछ दूरी पर रहने वाले अभिषेक टईयां पुत्र संजय, अमन मसाला वाला, संजय, सागर व लकी ने मेरे भाई को अपने घर के पास रोक लिया और शराब पीने के लिये रूपयों की माँग करने लगे, मेरे भाई ने जब मना किया और विरोध किया तो उपरोक्त सभी ने एक मत एक राय होकर मेरे भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और मेरे भाई की जेब से रुपया 5,000/- लूट लिये और भाई की मोटर साईकिल को भी जबरन छीनकर अपने घर पर खड़ा करा लिया और सभी ने मिलकर मेरे भाई को गिरा-गिरा कर लात घूसो व डन्डो से जान से मारने की नियत से इस कदर मारा कि वह गम्भीर रूप से घायल हो गया उपरोक्त सभी आरोपी मेरे भाई को घसीट कर मारते हुए घर के दरवाजे तक लेकर आये और घर में घुसकर आतंक का मचाया। उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।