सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कानपुर के मदरसा शिक्षकों ने पक्षकार एसोसिएशनों का किया

 

 

 

कानपुर , मर्चेंट चैम्बर हाल में कानपुर मदरसा शिक्षकों ने एक इस्तकबालिया प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें मदरसा एक्ट की बहाली के लिए संघर्षशील एसोसिएशनो, मैनेजर्स एसोसिएशन मदारिस ए अरबिया के जनरल सेक्रेटरी डा० रशीद अनवर सिद्दीकी, आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस ए अरबिया के कौमी सदर मौलाना अब्दुल मोईद कासमी, कौमी जनरल सेक्रेटरी वहीदुल्ला खां सईदी, कौमी उपाध्यक्ष मौलाना तारिक शम्सी, शिक्षणेत्तर एसोसिएशन मदारिस ए अरबिया के जनरल सेक्रेटरी हाजी खुर्शीद आलम व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह , मो जुनैद इलाहाबाद आदि के योगदान की सराहना करते हुए शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, तकी मोहम्मद, नायब शहर क़ाज़ी कानपुर क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, अब्दुल अहद समेत तमाम मदरसा शिक्षको ने जोरदार इस्तकबाल किया।आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साफ हो गया है कि यूपी के मदरसे चलते रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार मदरसों में क्वालिटी एजुकेशन के लिए इसको रेगुलेट कर सकती है। सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग( NCPCR) ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी लिखित दलीलों में मदरसा शिक्षा को बच्चों के हित के खिलाफ बताया था।उन्होंने कहा कि मदरसों की तालीम के खिलाफ फिरका परस्त ताकतों के प्रोपगंडों और बदनाम करने की साजिशों पर विराम लगेगा ।

जनरल सेक्रेट्री मैनेजर्स एसोसिएशन मदारिस ए अरबिया डाक्टर रशीद अनवर सिद्दीकी साहब ने कहा कि यह हमारे इत्तेहाद की जीत है हम एक होकर लड़े, परिणाम हमारे सामने है यह इतिहासिक फैसला किसी एक खास तंजीम या तबके के लिए नहीं बल्कि मुल्क से तमाम मुसलमानों के भविष्य का था उन्होंने प्रदेश के तमाम मदरसों के जिम्मेदारान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अगर आप लोग साथ न देते एसोसिएशन अकेले कुछ नहीं कर सकती थी।प्रोग्राम का संचालन मौलाना मो० आसिफ ने किया

प्रोग्राम के हवाले से मांग की गई कि मदरसा छात्रों के भविष्य और उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए मदरसों को अरबी फारसी विश्वविद्यालय से संबद्धता प्रदान की जाए ।

शहरी अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मोहम्मद इस्राफील साहब की दुआ पर जश्न का समापन हुआ।

इस्तकबाल करने वालों में मुख्य रूप से तकी मोहम्मद, नायब शहर क़ाज़ी क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, मो इजकार गुड्डू, अब्दुल अहद, मो० रिजवान, मो रेहान सहित समस्त जनपद के मदरसों के जिम्मेदारान उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *