कानपुर

 

कानपुर में बिजनेसमैन की पत्नी एकता की हत्या करने वाले जिम ट्रेनर विमल की बाइक आज भी खड़ी है डीएम बंगले के अंदर पुलिसबूथ के बगल में

 

बिजनेसमैन राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या करने वाले जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसको आज पुलिस ने दो दिन केरिमांड पर भी लिया है। विमल सोनी ने 4 महीने पहले 24 जून को एकता की हत्या करके उसकी बॉडी को कार से लाकर डीएम कंपाउंड के बगल में बने हुए ऑफीसर्स क्लब के अंदर 5 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया था पुलिस ने 26 अक्टूबर को विमल को गिरफ्तार किया था उसके बाद दावा किया था कि उसने अपनी शादी तय होने पर एकता गुप्ता के विरोध के कारण जो टकराव हुआ था उसी में उसका घूसा मार कर हत्या कर दी थी इस बॉडी को बरामद करने के बाद पुलिस ने दावा किया था की बॉडी डीएम साहब के कंपाउंड में नहीं बरामद हुई है लेकिन पुलिस की कार्यवाही की। आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाते हैं जिसको देखकर आपको हैरत हो जाएगी क्योंकि विमल सोनी नामक किरदार है उसकी बाइक जिससे वह चलता था वह आज भी डीएम साहब के बंगले के अंदर हैं और वह पुलिस चौकी के ठीक बगल में खड़ी है इस गाड़ी का नंबर up78 ec 4275 है गाड़ी के नंबर की आरसी निकलवाई गयी तो पता चला विमल के पिता का नाम रामसेवक है जो वास्तव में रामसेवक है उसका पता भी वही दर्ज है यानी पुलिस की यह इतनी बड़ी चूक मानी जाएगी क्योंकि न जाने बाइक वहाँ कब से खड़ी है।हो सकता है बाइक 24 जून से खड़ी हो जिस दिन एकता की हत्या हुई थी इस मामले पर पुलिस के तरफ से कोई बयान देने वाला तैयार नहीं है इस मामले में कानपुर के डीएम साहब के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा हमें डीएम साहब से बात करनी है इस पर उन्होंने कहा आपका संदेश अंदर भेज दिया गया है लेकिन उधर से कहा गया कि डीएम साहब बात नहीं करेंगे पुलिस के अधिकारी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र को भी हमने फोन किया लेकिन उधर से भी कोई फोन अटेंड नहीं हुआ सवाल इस बात का है कि आखिर यह बाइक डीएम साहब के बंगले के अंदर पुलिस बूथ के बगल में क्यों खड़ी है जब डीएम साहब के यहां से खुद एक लेटर भेज कर सीधे मीडिया से कहा गया था कि बंगले का बॉडी बरामद से कोई मतलब नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *