दिनांक 5 नवम्बर 2025
कानपुर। डीएवी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष, कानपुर बार एसोसिएशन एवं दि लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, डी ए वी कालेज कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकतंत्र सेनानी और संघर्ष शील नेता श्री रामकृष्ण अवस्थी (बापू) की पूर्व छात्र नेताओं अधिवक्ताओं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त श्रद्धांजलि सभा आज डीएवी कॉलेज लान में आयोजित की गई। सभा में वक्ताओं ने श्री रामकृष्ण अवस्थी के संघर्षपूर्ण जीवन को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्री अवस्थी अपने संघर्षो के बल पर लम्बी समय तक कानपुर की स्मृतियों में रहेंगे। जीवन में रामकृष्ण अवस्थी को जो यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह बड़े बड़े पदों पर आसीन रहने वाले लोगों को नहीं मिल पाता। यही कारण है कि आज कानपुर के संघर्षों से निकलने वाले नेताओं की जो क़तार श्रद्धांजलि सभा में शामिल है वह पूंजी सभी के पास नहीं होती।
आज इस सभा में वक्ताओं का का सबसे अधिक आक्रोश डीएवी कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य द्वारा श्रद्धांजलि सभा के लिए महाविद्यालय के ऐतिहासिक चन्द्र शेखर आजाद प्रेक्षागृह को न दिये जाने को लेकर था। इस प्रेक्षागृह में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किए जाने की सूचना आयोजक सन्तोष द्विवेदी ने गत 26 अक्टूबर को ही प्राचार्य के माध्यम से प्रबन्ध समिति को दे दिया था जिस पर ऐन वक्त पर प्रबन्ध तंत्र ने प्रेक्षागृह पर सभा नहीं करने दिया। प्राचार्य, सम्पत्ति अधिकारी, सफाई कर्मचारी सभी ताला लगाकर ग़ायब हो गए। उल्लेखनीय है कि इस प्रेक्षागृह का निर्माण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से किया गया है और पिछले दिनों इसका जीर्णोद्धार अटल बिहारी वाजपेई पीठ के लिए सरकार द्वारा दिए गए 5 करोड से हुआ है यह धन लोकधन है और इसमें छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष की श्रद्धांजलि सभा करने से जिस तरह रोका गया है वह घोर अपमान जनक है। सभा में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर से सहमति व्यक्त किया कि शीघ्र ही इसी प्रेक्षागृह में एक सभा की जायेगी और इस सभा में पूर्व छात्रों का एक संगठन बनाकर डीएवी कॉलेज को समाप्त कर देने की प्रबंधतंत्र की योजना के विरुद्ध संघर्ष किया जाएगा। श्री रामकृष्ण अवस्थी जिस प्रबंधतंत्र के भृष्टाचार के विरुद्ध जीवन पर्यन्त लड़ते रहे उनको यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी आक्रोश के कारण पूरी श्रद्धांजलि सभा तनाव पूर्ण वातावरण में हुई इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और पूरे समय पुलिस मौजूद रही।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सन्तोष द्विवेदी ने किया तथा अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी समाजवादी नेता श्री विजय अग्निहोत्री ने किया। सभा में पूर्व विधायक श्री गणेश दीक्षित नेक चन्द्र पाण्डेय, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इन्दीवर बाजपेई पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र बाजपेई, गणेश दीक्षित, अजीत शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी,नरेश त्रिपाठी, डीएवी कॉलेज पूर्व अध्यक्ष राजीव लोचन पाण्डेय, समर जीत सिंह पूर्व महामंत्री वीरेंद्र दुबे, ओमप्रकाश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व अध्यक्ष पीयूष सिंह, सुरेश यादव शिवबहादुर सिंह, सोमेन्द्र शर्मा, दिनेश शुक्ला एडवोकेट, बिनय मिश्रा एडवोकेट, मनोlज द्विवेदी एडवोकेट शशीकांत पाण्डेय एडवोकेट, नरेन्द्र यादव एडवोकेट कर्मचारी नेता राकेन्द्र मोहन तिवारी, हरगोविंद यादव, रमेश यादव, आनन्द त्रिवेदी, कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम, आलोक मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मालवीय, कौशल शर्मा, राकेश बाजपेई, सहित कई सैकड़ा लोग उपस्थित थे।