कानपुर देहात
तेज रफ्तार बस पलटी यात्री हुए घायल, 6सवारिया घायल
कानपुर देहात । रूरा थाना क्षेत्र में कुढ़ना गांव के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस कानपुर से झींझक जा रही थी। उसमें 20 यात्री सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में करीब आधा दर्जन घायल हुए। हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को वजह माना जा रहा है।