कानपुर
शास्त्री नगर सेंटर पार्क में फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में होगा छठी मैया का पूजन- मैथानी
आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने अपनी विधानसभा अंतर्गत सभी छठ पूजा घाटों को पूजन के हेतु कंप्लीट कर कर तैयार कर दिया नए 11 कृत्रिम घाटो को भी निर्माण करके समर्पित कर दिया नमक फैक्ट्री चौराहा छठ पूजन घाट पर छठी मैया के भक्तों को एक बड़ा मंच बनवाकर पूर्ण कराकर पूजन के लायक स्थल को तैयार कर दिया तथा सभी कृत्रिम घाटों पर आज विधायक जी ने पानी खुलवाकर और घाटों को पानी से पूजा की स्थिति तक पूर्ण कर दिया और साथ ही बड़ी नहर पनकी अरमापुर रविदास पुरम अंबेडकर नगर बिहारी छठ पूजा के सभी घाटों तक पानी छुड़वाकर घाटों तक पानी को भरवाने का क्रम प्रारंभ कर दिया इसके साथ ही हलवाखांडा से सीटीआई चौराहा गोपाल नगर तक भी पानी नहर में छुड़वा दिया जिससे समय से पूजन के लिए पर्याप्त गंग नहर से आ रहा शुद्ध गंगाजल माता बहनों को पूजन के लिए प्राप्त हो जाए कि पिछले 6 महीनो के कठिन प्रयास से समय से छठी मैया की पूजन की तैयारी को पूर्ण कर लिया है तथा सभी घाटों पर लाइटों की टेंपरेरी व्यवस्था को भी संपूर्ण कर लिया जिससे किसी को भी रोशनी की कमी ना हो
विधायक जी ने बताया कि युद्ध स्तर पर तैयारी हेतु, छठ पूजन के पहले ही,घाटों को निर्माण पूर्ण कराकर, माता बहनों और को सोंपना,मेरा संकल्प भी है और कर्तव्य भी है तथा मेरी व्यक्तिगत आस्था से जुड़ा हुआ मेरा धर्म भी है।
उक्त घाटों में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, विभा सिंह, राकेश वर्मा, शिवम सैनी, अनुराग रावत, शिवांश, सौरभ अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।