राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर।
सैकड़ों दिव्यांगजनो ने उठाया शिविर का लाभ।
विधायक सुरेन्द मैथानी ने दिपावली पर दिव्यांगजनो के लिये भेजी मिठाई
कानपुर| राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया मे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया|विधायक सुरेन्द मैथानी ने दिपावली पर दिव्यांगजनो के लिये मिठाई भेजी है|शिविर में 272 दिव्यांगजनों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर में कृतिम अंग उपकरण के 08 , दिव्यांग पेंशन 126, दुकान निर्माण व संचालन योजना 05, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना 01, यू0डी0आई0डी0 कार्ड 88, रेलवे रियायत प्रमाण पत्र 32, ऋण 12 सहित सभी सरकारी योजनाओं के फार्म भरे गये। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर कैम्प का आयोजन कर दिव्यांगजन को सरकारी की योजनाओं का लाभ दिया जाता है। जो दिव्यांगजन इस कैम्प में किन्ही कारणों से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं वो किसी भी दिन शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क, बगिया, कानपुर नगर में आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। मो0नं0 9335234399 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि बताया कि बहुत से दिव्यांगजन जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। जिसकी वजह से दिव्यांगजनों के लिए ये कैम्प उपयोगी साबित हो रहा है।
कहा कि पार्टी का प्रयास है कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।आज के शिविर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित,गुड्डी दीक्षित,अनुराधा गुप्ता आदि शामिल थे।