कानपुर
महादेव की माया है सुरेश अवस्थी छाया है,दर्शन पुरवा में मच गया शोर सुरेश अवस्थी जीत की ओर,भारत माता की जय,आदि गगनभेदी नारों के बीच भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आज दोपहर 1 बजे दर्शन पुरवा सर्व धर्म चौक से जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना की अगुवाई में हजारों कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ जनसंपर्क प्रारंभ हुआ ।
नसीमाबाद,बंबा रोड,ओम नगर,दर्शन पुरवा,कौशलपुरी,गुमटी आदि गलियों में जनसंपर्क किया ।
जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में माताओं,बहनों,नवजवानों ने घर घर से पुष्प वर्षा कर प्रत्याशी का जबरदस्त स्वागत कर भारी संख्या में मतदान करने का संकल्प भी दोहराया ।और सुरेश अवस्थी को जीत का आशीर्वाद दिया।जनसंपर्क में जिला अध्यक्ष दीपू पांडे,अनूप अवस्थी,अनुभव चक गुरविंदर सिंह छाबड़ा पार्षद नीरज रक्सेल, श्रीकिशन दीक्षित सोमी सरदार दुर्गा सेना की अध्यक्ष प्रीति शर्मा विवेक पांडे ,अरुण पाल नीरज भट्ट सदानंद, सोनू पंडित ऋषि मिश्रा रविंदर वर्मा सुशील अवस्थी मुन्ना सेंगर सहित हजारों लोगो का हुजूम जनसंपर्क में थे।