कानपुर ब्रेकिंग
काकादेव थाने की पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
बीते कई दिनों से क्षेत्र में हो रही चोरी व लूट की घटना से क्षेत्र के लोग परेशान थे।कुछ दिन पहले दिनांक 26 अक्टूबर को पांडु नगर चौकी क्षेत्र के पास से बीते रात एक बाइक सवार तीन युवकों ने चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था।
तीन शातिर चोरों को आलोक थारू,आकाश थारू व प्रदीप थारू को पुलिस ने गिरफ्तार किया।सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया व थाना प्रभारी नजीराबाद अमान सिंह के नेतृत्व में व. उप. नि.मुकेश कुमार,उप निरीक्षक चौकी पांडु नगर राहुल शुक्ला,उप नि. मंजेश कुमार,हेड कांस्टेबल अनिल प्रकाश, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, चालक फूलन सिंह पाल,कां अमोद कुमार, अपनी टीम के साथ सर्विलांस व ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।लुटेरों ने बताया वह दिन में चादर बेचने का काम करते हुए घरों में रेकी कर प्लान बनाते वा रात में मौका पाकर घटना को अंजाम दिया करते थे।पकड़े गए शातिर लुटेरों पर कई थाने में मुकदमे दर्ज है।पकड़े गए युवकों के पास से लुटी हुई चैन पुलिस ने बरामद करी।लुटेरों के पकड़े जाने से क्षेत्र में चोरी वा लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा जिससे की क्षेत्र की जनता चैन की नींद सो सकेगी।लुटेरों के पकड़े जाने से क्षेत्र की जनता बेहद खुश है।शातिर लुटेरों को पकड़ने में संयुक्त कार्यवाही करने में काकादेव थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह परिहार, नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह व. ऊ.नि.मुकेश कुमार चौकी प्रभारी पांडु नगर राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक मंजेश कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल प्रकाश, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, चालक हेड कांस्टेबल फूलन सिंह पाल, कांस्टेबल अमोद कुमार की मुख्य भूमिका रही।