कानपुर
शहर के उपचुनाव के लिए अब बिगुल बज चुका है। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा सपा बसपा समेत पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।
चुनाव चिह्न आवंटित भी किए जा चुके हैं और 1200 कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मतदान की हर गतिविधि की वीडियो निगरानी करा सीधी नजर रखी जाएगी। सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के रण में अब पांच सूरमा बचे हैं। इनमें भाजपा, सपा व बसपा के साथ दो अन्य उम्मीदवार हैं।इनके बीच ही चुनावी युद्ध में दो-दो हाथ होंगे। सियासी चक्रव्यूह में सभी ने अपनी-अपनी टीमें भी उतार दी हैं। अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय एवं रिटर्निंग आफीसर राम शंकर ने बताया, सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 18 से 25 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हुई थी।28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच में छह प्रत्याशी ही केवल बचे थे। 30 अक्टूबर को नाम वापसी के दौरान जालौन निवासी निर्दलीय आफताब शरीफ ने पर्चा वापस ले लिया। इससे भाजपा के सुरेश अवस्थी, सपा की नसीम सोलंकी, बसपा के वीरेंद्र कुमार, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान व निर्दलीय कृष्ण कुमार यादव अब मैदान में उतरे हैं।इन्हीं पांच उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला भी होगा। सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में अब सियासी लड़ाकों के बीच द्वंद्व शुरू हो गया है। भाजपा, सपा व बसपा समेत पांचों प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार के रंग गली-गली दिखने भी लगे हैं। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में 12 सौ कर्मचारी निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए लगाए भी गए हैं।