कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस चोरों को पकड़ने में हो रही नाकाम लगातार थाना नवाबगंज के अंतर्गत चोरों के हौसले हो रहे बुलंद आज देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने पहलवान पुरवा में रहने वालों के दो घरों से घर के बाहर खेड़े चार ई रिक्शो की बैटरियां चोरी हो गई। पीड़ित ने बताया कि एक रिक्शे में चार बैटरियां होती हैं जब सुबह हुई तो ई रिक्शा चालकों ने देखा तो ई रिक्शो की बैटरियां चोरी हो गई और फिर वही और लोगों से पता किया तो पता चला कि सिगनेचर सिटी बस अड्डे के सामने से भी दो ई रिक्शो की बैटरी चोरी हुई हैं। ई-रिक्शा के मालिकों ने थाना नवाबगंज में तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जफर इकबाल ने बताया कि इससे पहले भी मेरे ई रिक्शा की बैटरियां चोरी हो चुकी है। और पुलिस को तहरीर दी थी बस आश्वासन मिल जाता है। लेकिन चोरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिसके कारण चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। 6 दिन पहले थाना नवाबगंज के अंतर्गत गंगा बैराज के एक घर में लाखों की चोरी हुई थी। जिसका सुराग पुलिस को अभी भी नहीं मिला है। अब देखना यह है कि लगातार हो रही चोरियों का खुलासा पुलिस कब करती है।