नेत्र विभाग मेडिकल कॉलेज में आफ्थेलमिक कॉन्क्लेव राष्ट्रीय अधिवेशन

 

 

 

कानपुर, नेत्र विभाग गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज द्वारा कानपुर आफ्थेलमिक कॉन्क्लेव राष्ट्रीय अधिवेशन कराया गया। यह अधिवेशन कानपुर ऑफ्थेलमिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सोसाइटी YOSI के अंतर्गत GSVM मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की ऑर्गनाइजर चेयर परसन तथा विभागाध्यक्ष डॉक्टर शालिनी मोहन ने सभी ही बाहर से आये नेत्र सर्जन का स्वागत करते हुए कहा कि नेत्र शल्यचिकित्सा बहुत ही बारीक विधि से की जाती है जिससे उसकी बारीकियों को समझना और उससे अपने मरीज़ों को लाभान्वित करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा पैट्रन डॉक्टर प्रोफ़ेसर संजय काला प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ने अत्यधिक हर्ष के साथ अधिवेशन का शुभारंभ किया और कहा कि इस प्रकार के अधिवेशन से केवल जूनियर डॉक्टर्स और छात्र छात्राओं का ही नहीं वरन सभी नेत्र चिकित्सकों का ज्ञान वरदान होता है और उन्होने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और नेत्र विभाग की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाईयां दी । कलकत्ता से डॉक्टर स्वपन सामंता, ग्वालियर से डॉक्टर पुरेंद्र भसीन, मेरठ से डॉक्टर करण, लखनऊ से डॉक्टर देवकांत मिश्रा और डॉक्टर पुष्पराज तथा प्रयागराज से डॉक्टर अरी बान दत्ता ने अपने व्याख्यान के द्वारा लोगों को लाभान्वित किया । इस अवसर पर ऑफ़्थेलमिक फोटोग्राफ़ी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें की प्रथम पुरस्कार के रूप में डॉक्टर मोहित खत्री, द्वितीय पुरस्कार डॉक्टर दीपाली बेलानी, और तृतीय पुरस्कार डॉक्टर्स सौरभ मिस्त्री को ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदान कर के प्रिंसिपल प्रधानाचार्य एवं डीन डॉक्टर संजय काला ने दिया । कार्यक्रम की औरगेनाइज़िंग सेक्रेटरी डॉक्टर सुरभी अग्रवाल एवं डॉक्टर नम्रता पटेल ने बताया कि इस प्रकार के राष्ट्रीय अधिवेशन छात्रों इन छात्रों के पठन पाठन के लिए नितान्त आवश्यक हैं और इनसे अत्यधिक ज्ञानवर्धन होता है । कानपुर ऑफ़थे समित सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष महिंद्रा ने कहा कि हम लोग प्रति माह एक कार्यक्रम इस प्रकार का करते हैं और ये अपने में ही बहुत बड़ा कार्यक्रम है और आगे भी हम लोग इसी प्रकार के अकैडमिक कार्यक्रम करके लोगों को लाभान्वित करते रहेंगे डॉक्टर मौत खत्री ने दिया और बताया कि शाम को दिवाली का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहाँ आयोजित किया गया हूँ । इस अवसर पर अन्य महत्वपूर्ण नेत्र चिकित्सा जैसे की डॉक्टर अवध दुबे , डॉक्टर आर के सिंह डॉक्टर जीके मिश्रा , डॉक्टर लोकेश अरोड़ा, डॉक्टर मनीष त्रिवेदी इत्यादि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीष सक्सेना ने किया । अन्य छात्र एवं छात्राएँ तथा उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *