ऑल बैंकर क्रिकेट लीग में मचा धमाल
शिवम् पांडे,ऋषभ शुक्ला और श्वेत बने बैंकर्स क्रिकेट के नए सितारे
कानपुर, ऑल बैंकर क्रिकेट लीग में मचा धमाल शनिवार को ऑल बैंकर क्रिकेट लीग के तीन मैच खेले गए। पहला मैच बैंकिंग लीजेंड्स एवं एवं कानपुर चार्जर्स के मध्य एवरेस्ट ग्राउंड, उन्नाव पर खेला गया जिसमें लीजेंड्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर चार्जर्स की टीम 21.3 ओवरों में मात्र 89 रन पर सिमट गई। लीजेंड्स के लिए शिवम पांडेय ने 4 और निखिल विश्वकर्मा ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में यश वर्मा के 36 रनों की बदौलत लीजेंड्स के बल्लेबाजों ने 15.3 ओवरों में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। कानपुर चार्जर्स की ओर से शुभम अवस्थी ने 3 विकेट लिए।शानदार गेंदबाजी के लिए शिवम पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,गेंदबाज एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के पुरस्कार क्रमश यश, निखिल – शुभम एवं विशाल को दिए गए। कानपुर साउथ ग्राउंड, किदवई नगर में खेले गए ऑल बैंकर क्रिकेट लीग के दूसरे मुकाबले में BUPB कानपुर किंग्स को ए टीम के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ए टीम ने 205 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, अक्षय ने 43 एवं प्रिंस ने 56 रनों की शानदार पारियां खेलीं। नितीश पाल एवं अजय यादव ने 3-3 खिलाडियों को आउट किया। जिसके जवाब में किंग्स की पूरी टीम 16 ओवरों में 177 रन पर ऑल आउट हो गई। अजय यादव ने 25 गेंदों पर 7 छक्कों से सजी अपनी 72 रनों की तथा पाहुल कमल ने 52 रनों अपनी पारियों से पूरे शहर में सनसनी मचा दी, लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सके। अन्य पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, एमवीपी एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के रूप में क्रमशः मनीष, सुनील, मनोज एवं जतिन को सफलता प्राप्त हुई।