#कानपुर

 

 

*कानपुर के जिम ट्रेनर ने दृश्यम फिल्म का सीन दोहराया, प्रेमिका को मार कर आफिसर्स क्लब में किया दफन, पांच माह और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज के बाद आया पकड़ में, पुलिस टीम को एक लाख के इनाम की घोषणा*

 

 

कानपुर के ग्रीनपार्क स्थित जिम ट्रेनर ने अपनी जिम में आने वाली शागिर्दा से पहले तो इश्क की पेंच लड़ाई और जब जिम ट्रेनर की शादी की जानकारी होने पर महिला ने विरोध किया तो ट्रेनर ने उसे मौत के घाट उतार दिया । मौत के घाट उतरने के बाद जिम ट्रेनर विमल सोनी ने महिला को कानपुर जिलाधिकारी के बंगले के पास आफिसर्स क्लब के मैदान में गाड़ दिया विगत 5 माह से महिला की तलाश कर रही पुलिस को पता ही नहीं चला कि जिस मैदान में आकर आफिसर्स खेलते है उसी मैदान के नीचे एक महिला की लाश दबी हुई है ।

आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अपर पुलिस आयुक्त अपराध हरीश चंदर ने बताया कि विगत 24 जून को कोतवाली थाना में प्राप्त तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की तलाश की जा रही थी । शुरू में तो पुलिस जिम ट्रेनर और एकता के बीच प्रेम प्रसंग के चलते दोनों को फरार मान कर मामले को हल्के में लेती रही लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया और डीसीपी पूर्वी की तफ्तीश में सीसीटीवी फुटेज सामने आई तब पता लगा कि एकता की हत्या कर जिम ट्रेनर विमल सोनी फरार हो गया था । पुलिस ने विमल की तलाश में पंजाब, हरियाणा, समेत अनेकों राज्यों में विमल को तलाश किया लेकिन शातिर विमल ने फोन से दूरी बना ली थी जिस कारण उसे पकड़ना काफी मुश्किल हुआ । तभी से पुलिस विमल के परिजनों और रिश्तेदारों के फोन पर नजर बनाए हुए थी, आखिर में विमल ने जैसे ही 5 माह के बाद अपने परिजनों से संपर्क किया पुलिस फौरन ही उस तक पहुंच गई और फिर शुरू हुआ विमल का ड्रामा । पहले पहल तो जिम ट्रेनर ने पुलिस को खूब छकाया कभी अपने को बेगुनाह बताया कभी कहा मार दिया और लाश गंगा में बहा दी कभी कुछ तो कभी कुछ, लेकिन कई घंटों की पूछ टच के बाद आखिर विमल ने सच कबूला तो सबकी आँखें खुली की खुली रह गईं । विमल सोनी ने बताया कि उसने एकता को मौत के घाट उतार कर लाश डी एम कंपाउंड के पास आफिसर्स क्लब के मैदान में गाड़ दी है । जैसे ही पुलिस ने आफिसर्स क्लब में विमल के द्वारा बताई गई जगह पर खुदाई शुरू करवाई तो नीचे से नर कंकाल निकल आया । आश्चर्य जनक रूप से विमल ने डी एम कंपाउंड से सेट आफिसर्स क्लब की सुरक्षा को धता बताते हुए इस पूरे घटना क्रम को अंजाम दे डाला । कंकाल पर से मौजूद कपड़ों से मृतका की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली अब महिला का पोस्टमार्टम करवा कर कॉस ऑफ डेथ निकला जाएगा जिसके आधार पर ही विमल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा फिलहाल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आयुक्त ने इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने वाली टीम को 1 लाख के नकद इमाम की घोषणा की है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *