कानपुर

 

प्रतिमा स्थल फूल बाग में दुर्दशा देख उपवास का लिया गया निर्णय

 

 

गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वाधान में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्म दिवस समारोह गणेश उद्यान फूलबाग में संपन्न हुआ विद्यार्थी जी के इस समारोह में उपस्थित समाजसेवी लोगों ने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जी ने आजादी की लड़ाई के साथ-साथ मजदूर किसानों मजलूमों के लिए कार्य किया विद्यार्थी की बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे प्रताप अखबार के जरिए विद्यार्थी जी ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कि उन्हें पूरा देश कर्मठ समाजसेवी सांप्रदायिक सौहार्द का पहरूवा जाना जाता है वर्तमान समय में हम संकल्प ले कि विद्यार्थी जी के विचार साहित्य को स्कूलों कॉलेजों के पाठ्यक्रम में स्थान दें विद्यार्थी जी की प्रतिमा स्थल गणेश उद्यान फूल बाग में उद्यान की दुर्दशा जंगल का स्वरूप ले चुका है जबकि उक्त प्रतिमा का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था जिसके विरोध में नगर निगम विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी के यहां संस्थान के पदाधिकारी विरोध प्रकट करेंगे एवं 6 नवंबर 2024 को गणेश प्रतिमा स्थल फूल बाग में उपवास का भी निर्णय लिया गया संगोष्ठी में सर्वश्री सुरेश गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ मदन भाटिया पूर्व पार्षद जगदंबा भाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिंदा भाई सचिव डॉ एमके राजपूत श्यामदेव सिंह संजीव भाई ज्ञान बाबू देव कुमार अजीत खोटे प्रमुख रूप से कार्यक्रम उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री दीपक मालवीय ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *