रूकी पेंशन के लिए एन.पी.सी.आई. कराकर के.वाई.सी. के लिए सम्पर्क करें दिव्यांगजन
27 व 28 अक्टूबर को भी लगेगा कैम्प
कानपुर| राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से दिव्यांग पेंशन के लिए के.वाई.सी. के लिए कैम्प लगाया जा रहा है | आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नम्बर चार में के.वाई.सी. के लिए कैम्प आयोजित हुआ|
ज्ञात हो कि एन.पी.सी.आई. व के.वाई.सी. न होने के कारण दिव्यांगजनों की पेंशन उनके खातों में नहीं पहुँच सकी है | सभी दिव्यांग पेंशनर आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर बैंक जाय और एन.पी.सी.आई. करा लें | उसके बाद के.वाई.सी. के लिए शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नम्बर चार या दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क करें|
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 27 व 28 अक्टूबर को भी के.वाई.सी. के लिए कैम्प आयोजित होगा| सभी दिव्यांग पेंशनर एन. पी. सी.आई. करा कर सम्पर्क करें|कैम्प में कृतिमअंग उपकरण, पेंशन, विवाह पुरस्कार, रेलवे रियायत, रेलवे यूनिक कार्ड, रोजगार के लिए ऋण सहित अन्य योजनाओं के फार्म भरे जायेंगे|आज के कैम्प में दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, वैभव दीक्षित आदि शामिल थे|