कानपुर
आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने प्रयासों से अपने विधानसभा अंतर्गत छठी मैया पूजन हेतु ₹ 01 करोड़ रुपये से ज्यादा से निर्माणाधीन कुल 14 घाटों के निर्माण की प्रगति को जांचा।और आज 10 घाटों का स्वयं भौतिक निरीक्षण करके निर्माण कार्यों की प्रगति को भी मौके पर जाकर देखा।विधायक ने विशेष रूप से छठी मैया के पूजा हेतु,अर्मापुर के.वी.-2 विद्यालय के सामने, मैदान प्रांगण में, छठ घाट में नीचे उतरने पर,छट्ठ पूजा कमेटी के पदाधिकारी धर्म दुबे का पैर एक-एक फुट मिट्टी में धसने लगा, जिसपर तुरंत विधायक जी ने वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं और अपने गनरों के माध्यम से उन्हें बाहर निकलवाया। मौके पर यह देख विधायक जी भड़क गए और उन्होंने, नाराजगी व्यक्त करते हुए,सख्त लहजे में, नगर निगम के अधिकारी आरके सिंह को मौके से ही टेलीफोन करके, मैदान में हो रहे घाट निर्माण को सुरक्षा के साथ, तेजी से करने के लिए,जेसीबी और पोकलैंड लगवाने का निर्देश दिया।और विधायक जी ने,आगामी छट पूजा हेतु, भक्तों के लिए स्थल का निर्माण को,समय से और तेजी से,गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया।विधायक ने बताया कि आगामी छठ मैया के पूजन से पूर्व सभी छठ पूजा घाट को व्यवस्थित ढंग से तैयार कर लिया जाएगा। और अपनी विधानसभा में ऐसा वातावरण दिया जाएगा कि जिससे, पूरे शहर के छठी मैया के भक्तगण,जिसमें माताएं बहने आस्था का प्रकटीकरण भी करते हुए, हर्षोल्लास के साथ, सूर्य देवता को,विधि विधान से, पूजन अर्चन करके, अर्क दे सकेगी।विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत,हर हाल में समय पर ही रविदास पुरम छठ घाट, अरमापुर छठ घाट,बिहारी छट पूजा घाट, अरमापुर केवी -2 के सामने छठ घाट, महादेव नगर छठ घाट,विवेकानन्द नगर घाट,पनकी घाट, MIG पनकी घाट, प्रकाश विद्या मंदिर छठ घाट, नौरैया खेड़ा छठ घाट,CTI घाट, दबौली वेस्ट घाट, शास्त्री नगर सेटर पार्क घाट सहित सभी नये 14 घाटों को समय से पूर्व ही तैयार कराकर, माताओं- बहनों,भक्तों को समर्पित कर दिया जाएगा। जिससे माताएं बहनों को पूजा में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।