कानपुर
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन कहकशां खातून के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।जिसमें बस,ऑटो, ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।उनसे कहा गया समस्त चालक, कंडक्टर व हेल्पर को निर्देशित किया जाए कि क्षमता से अधिक सवारी न भरें।गलत दिशा में व नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें।किसी भी प्रकार की अभद्रता न करें तथा सवारी से विनम्र व्यवहार करें।बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून के नेतृत्व में यात्री माल कर अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह आदि प्रवर्तन अधिकारी शामिल हुए।इस बैठक में कानपुर क्षेत्रीय बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजीव पाठक, महामंत्री संजय बाजपेई,लकी अरोरा, अमितेश अंशवानी व सिटी बस एसोसियेशन के पदाधिकारी अजय गौतम, छोटेलाल एवं ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव के साथ साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।