बिस्मिल्लाह प्राइमर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ
कानपुर,जाजमऊ एस टी आई ग्राउंड में बिस्मिल्लाह प्राइमर लीग 18 दिवासी क्रिकेट टूर्नामेंट में 24 टीमों का खेलने का आयोजन किया गया है इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि हसन रूमी विधायक के द्वारा उद्घाटन में फीता काटकर किया।इस कार्यक्रम के मुख अतिथि माननी हसन रूमी विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल हमें अनुसाशन सिखाता है. खेल स्वास्थ्य के दृष्टिकोन से भी बेहतर है।इसलिए खिलाड़ियों को चाहिये कि खेल को खेल की भावना से खेलें तथा अच्छा खेल खेलकर अपने शहर व अपने वार्ड का नाम रोशन करें. आगे कहा कि खेल में जीत हार तो होता ही है. दोनों टीम चाहते हैं कि जीतें. पर कोई एक जीतता है जो आज हारता है वह कल जीतता भी है. इसलिए हारे हुए टीम को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि और बेहतर खेलने का प्रयास करना चाहिए आयोजनकर्ता हाजी शहजाद अहमदऑर्गेनाइजर ने बताया कि टूर्नामेंट में 24 टीम हिस्सा लेंगे जिसमें दस, दसओवर का खेल खेला जायेगा सेमीफाइनल और फाइनल मैच रात में खेला जायेगा जो 10 ही ओवर का होगा. यह क्रिकेट टूर्नामेंट 24 अक्टूबर से 11 नवंबर तक फाइनल मैच होगा जिसमें प्रमुख रूप से हाजी शहजाद अहमद अब्दुल कादिर नवेद आलम मोहम्मद ताहिर नूर आलम मोहम्मद अनस मोहम्मद काशिफ नासिर जमाल नसीम खान मोहम्मद शारिक मोहम्मद कैफ मोहम्मद कसान आरिफ जारी मोहम्मद बिलाल, आदि लोग रहे!