सपा उपचुनाव प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने पर्चा किया दाखिल
कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया सुबह से ही नामांकन को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जागृति होटल पर एकत्रित होना शुरू हो गए वरिष्ठ नेताओं में पूर्व मंत्री सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, शिवकुमार बेरिया, पूर्व सांसद राजा रामपाल पूर्व विधायक सतीश निगम, विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक हसन रुमी सम्राट विकास यादव, पूर्व एमएलसी सुनील साजन, दिलीप कल्लू यादव, कांग्रेस पूर्व विधायक सुहैल अंसारी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा उजमा सोलंकी पिंटू ठाकुर, सुजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष कल्याणपुर विधानसभा मनोरमा त्रिवेदी महिला सभा प्रदेश महासचिव नीता सचान, दीपा यादव दीपशिखा सिंह यादव इत्यादि लोग भारी भीड़ के साथ एकत्रित होकर कलेक्ट पहुंचे जहां पर नसीम सोलंकी ने जाकर नामांकन कराया। समाजवादी पार्टी लगातार सीसामऊ विधानसभा से जीत हासिल कर रही उपचुनाव प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पति चार बार से विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी जेल में है क्योंकि उनके ऊपर जाजमऊ प्लांट पर आगजनी के मामले में कोर्ट ने सजा बोलती है । विधायकी को लेकर नौ जिलों में उपचुनाव हो रहे हैं वही नसीम सोलंकी कहना है कि कानपुर की जनता मेरे साथ है वह सच्चाई जान रही है हमको कुछ नहीं कहना है जीत हार ऊपर वाले के हाथ में है जनता मेरे साथ है वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने अबकी बार फिर से सुरेश अवस्थी को सीसामऊ विधानसभा से दोबारा प्रत्याशी घोषित कर दिया है भाजपा लगातार कई बार से सीसामऊ विधानसभा से हार का सामना करना पड़ रहा है देखना यह है कि 13 नवंबर को जनता किसके साथ होगी।