एंकर /वीओ – नगर आयुक्त सुधीर कुमार के द्वारा बिरहाना रोड पर चल रहे सौन्दर्गीकरण का आज निरीक्षण किया गया। धनतेरस के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये नगर आयुक्त द्वारा जोनल अधिकारी जोन-1 को बिरहाना रोड पर लगे समस्त होल्डिंग व बिजली के तारो को हटवाये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० चन्द्रशेखर को साफ-सफाई चौबन्द कराकर फुटपाथ पर सौन्दर्यकरण को देखते हुये गमले लगाये जाने के भी निर्देश दिये गये।
नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त प्रथम्, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० चन्द्रशेखर, जोनल अधिकारी विद्या सागर, सहायक अभियन्ता दिवाकर भास्कर एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन-1 अमित कुमार उपस्थित रहें।