कानपुर
वेतन नहीं तो वोट नहीं – लाल इमली कर्मचारी संघ मोर्चा ने किया ऐलान, सीसामऊ चुनाव से पहले लगाया बैनर
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, भाजपा ने आखिरी समय पर अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सुरेश अवस्थी को प्रत्याशी घोषित किया है । आज बीजीपी उम्मीदवार के नामांकन से ठीक पहले लाल इमली कर्मचारी संघ मोर्चा के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।नगर में होने जा रहे सीसामऊ उपचुनाव से पहले लाल इमली कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा ने भाजपा के खिलाफ वेतन नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ बड़ा ऐलान कर दिया है । कर्मचारी नेताओं ने लाल इमली मिल के बाहर बैनर लगा कर बीजेपी को वोट न देने की अपील की गई है ।
लाल इमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि विगत 28 अगस्त को हुई जीआईसी मैदान की रैली से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लाल इमली को फिर से शुरू किए जाने का ऐलान किया था जिसपर लाल इमली के कर्मचारीयो ने खुशी जाहिर की थी और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया था। लेकिन 2 महीना बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी ने भी उनसे कोई संपर्क नहीं किया इसी के चलते लालइमली के कर्मचारियों ने यह ऐलान किया था कि अगर सरकार लाल इमली के कर्मचारियों का बकाया वेतन और बोनस सीसामऊ उपचुनाव से पहले कर देगी तो सीसामऊ में होने वाले चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले वोटर कर्मचारी परिवार भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे अन्यथा उनका बहिष्कार जारी रहेगा ।
मिल के कर्मचारी नेता अजय सिंह ने कहा कि वेतन को लेकर नेताओं से मुलाकात भी की गई। कपड़ा मंत्री और मुख्यमंत्री जी को एक पत्र भी लिखा गया था, लेकिन कर्मचारियों का बकाया वेतन और बोनस अभी तक नहीं मिला है । इसलिए कर्मचारी नेताओं ने भाजपा का विरोध करना तय किया है । इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले कर्मचारी परिवार बीजेपी को वोट न देने के साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों के परिवार और उनके घरों तक पहुंच कर उपचुनाव में भाजपा वोट न देने की अपील करेंगे।