“घर घर हो खुशहाली,हर कोई मनाए दिवाली”सभी उत्सव एकता व खुशी का सन्देश देते हैं,इस पुनीत भाव को हृदय में रखकर गत वर्षों की भांति पुनः दीपमालिका उत्सव के पूर्व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में आज यूथ आइकॉन व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा गड़रियनपुरवा के 5 व रघुवर का पुरवा के 8 चिन्हित अतिजरूरतमंद दिव्यांग,वृद्धजनों व महिलाओं को लाई,गट्टा,पट्टी,मिठाई, मोमबत्तियां देकर उन्हें थोड़ी सी मिठास व खुशी देने का अल्प प्रयास किया गया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *