दिनांक 24 अक्टूबर 2024
*सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पीड़ीए मिशन मलिन बस्तियों मे मतदाताओं के द्वार*
*नगर की गलियों में टनो टन कूडा बज बजा रहा मेयर को फुर्सत नहीं जिसके कारण पर्यावरण दूषित हो रहा*
*अन्याय के विरुद्ध मतदाताओं में उत्साह बढ़ रहा*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पीड़ीए मिशन की युवा टीम तथा युवा व्यापारियों व कार्यकर्ताओं ने दिन में 1:00 बजे दर्शनपुरवा नसीमाबाद जरीब चौकी नेहरू नगर आदि क्षेत्रो में व्यापक जनसंपर्क कर व सर्वेक्षण कर मलिन बस्तियों में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव की आर्थिक नीतियों एवं पीडीए मिशन को लेकर मतदाताओं से संपर्क के दौरान अन्याय के विरुद्ध मतदाताओं में उत्साह बढ़ रहा है जिसकी वजह से भाजपा के इरादे पूरे नहीं होंगे उपरोक्त बयान संपर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में कहा आपने संबोधन में आगे कहा कि पूरे शहर में गंदगी के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है लेकिन भाजपा की मेयर को फुर्सत नहीं है कि वह जनता के हितों पर ध्यान दें बदलते मौसम के कारण शहर में जानलेवा मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है मरीजो से अस्पताल भरे है।।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जयसवाल, सत्यनारायण गहरवार,हाजी अयूब आलम,रजत मिश्रा,राहुल यादव,संजय निषाद,सलमान शेख मंसूरी,इशरत इराकी जस्वेन्द्र निषाद,आसिफ क़ादरी,वरुण जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।।