संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

 

 

 

कानपुर, शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल, कानपुर पर दिया गया। मुख्यमंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) को ज्ञापन प्रेषित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि लम्बे समय से शिक्षकों की समस्याओं के मद्देनजर संगठन द्वारा दिए गये ज्ञापनों पर उ०प्र० शासन तथा सरकार द्वारा संतोषजनक हल न किये जाने पर विगत 29 जुलाई को ज्ञापन दिया गया था तथा संघर्ष के द्वितीय चरण में आज पुनः ज्ञापन दिया जा रहा है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा वित्तविहीन शिक्षकों को राजकीय कोषागार से मानदेय भुगतान, व्यवसायिक शिक्षकों का विनियमितीकरण, कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की अधिनियम के अनुसार प्रधानाचार्यों द्वारा चिन्हित रिक्त पदों पर पूर्व की भाँति नियुक्ति, शिक्षा सत्र जुलाई से किये जाने सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष करने पदोन्नति की धारा-12, प्रधानाचार्य पद का वेतन दिए जाने की धारा-18 तथा दण्ड की धारा-21 को आयोग की धारा में पुनः सम्मिलित कराना, 2006 से 2015 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि से नोशनल वेतनवृद्धि देकर सेवानिवृत्ति तिथि से भुगतन किया जाने आदि मुख्य माँगे हैं। अतिरिक्त जिन स्कूलों का स्टेटस हाईस्कूल तक सवित्त है और इण्टर का स्टेटस वित्तविहीन है उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार इण्टर के प्रधानाचार्य के रूप में प्रोन्नत करते हुए इण्टर के प्रधानाचार्य का ग्रेड देने की माँग की गई है। धरने में प्रमुख रूप से विनोद चन्द्र वर्मा, मोहन कृष्ण त्रिपाठी,आलोक अग्निहोत्री, मुकेश वर्मा, अखिलेश पाण्डेय, इन्द्रपाल सिंह, सुरजीत सिंह, सुबोध कटियार,डॉ० सन्त कुमार दीक्षित, अशोक शुक्ला,अखिलेश शुक्ला, अखिलेश अग्निहोत्री,सुप्रिया मिश्रा, कामना वर्मा, राजनारायण मिश्रा , अभिषेक सिंह, विजय किशोर यादव, अशोक कुमार शुक्ला,सुरजीत सिंह,केपी सिंह डॉक्टर बीके मिश्रा, पंकज गुप्ता, संजय बाजपेई, राजेंद्र कुमार, डॉ अंजू कनौजिया, प्रमोद कुमार, मनोज त्रिवेदीआदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *