कानपुर
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए हाउस अरेस्ट, विकलांगों ने अकेले ही लखनऊ कूच की करी तैयारी
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने कानपुर पुलिस और उत्तर प्रदेश शासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए लखनऊ कूच करने का ऐलान किया था । प्रदर्शन कर पार्टी के पदाधिकारियों ने ऐलान किया था कि 25 अक्टूबर को विधानसभा भवन और लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय के घेराव किया जाना था लेकिन कल रात को ही कानपुर पुलिस ने राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया । आज फूलबाग पर पहुंचे दिव्यांगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए वीरेंद्र सिंह को छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की।
आपको बता दें कि विगत दिनों राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने बड़े जोर शोर से प्रदर्शन करते हुए लेखपाल भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांगों के साथ हुए भेदभाव और अनदेखी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आगामी 25 अक्टूबर को विधानसभा भवन और बीजेपी कार्यालय के घेराव और खाट बिछाओ न्याय दिलाओ आंदोलन की घोषणा करी थी, वर्तमान में कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की औपचारिक घोषणा हो चुकी है जिसके चलते सरकार लगातार उनके खिलाफ चलाए जा रहे छोटे से बड़े आंदोलनों पर पैनी नजर बनाए हुए है । स्थानीय प्रशाशन को सख्त निर्देश है कि कहीं भी किसी भी स्थिति में सरकार के खिलाफ कोई प्रदर्शन और आंदोलन अपना सर न उठा सके जिसके चलते ही राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट कर दिव्यांगों के आंदोलन को कमजोर करने का काम किया जा रहा है । प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी ने बताया कि वह अपना आंदोलन स्थगित नहीं करेंगे और लखनऊ के लिए आज ही कूच करेंगे और ये यात्रा तब तक नहीं खत्म करेंगे जब तक उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को छोड़ा नहीं जाएगा।