चमनगज अछूतानंद पार्क मे दो दिवसीय शिविर मे नेत्र रोगियो का लगा ताता

 

 

कानपुर। जिला अधता निवारण समिति कानपुर के विशेष सहयोग से अनुचर सेवा सस्थान दारा आयोजित वशीधर चिकित्सा सेवा सस्थान के नेत्र सर्जन डा0शरद बाजपेयी के सानिधय मे नेत्र विशेषज्ञों डा एस के पांडे की टीम ने नेत्र परीक्षण किया अधिकांश नेत्र रोगियो की आखे कमजोर मिली उनको रियायती दर दवा व चश्मा दिया और शेष मरीजो को 21अकटूबर को कनिका हास्पिटल मे बिना टाका बिना चीरा के फेको विधि से लैस परतयारोपण नेत्र सर्जन डा शरद बाजपेयी दारा किया जाएगा ओर दवा चश्मा फी दिया जाएगा शिविर व्यवस्थापक पूर्व पार्षद अब्दुल कलाम ने बताया कि कनिका हास्पिटल हर साल मलिन बसितयो में शिविर लगाकर गरीब बेसहारा परिवारो का इलाज फी करते है। 22अकटूबर को रजजन बाबू पार्क हटिया मे नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ! शिविर मे मुख्य रुप से कमलेश, हरीश आहूजा, रमेश सिहवानी, रजना सेगर, शशि, सिमपल चौहान सतीश रोचलानी, विमला चौहान, मनोज तिरवेदी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *