कानपुर
रूमा इंडस्ट्रियल स्टेट में बेल्ट कारखाने में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा, फायर विभाग ने आग पर पाया काबू, कोई जनहानि की सूचना नहीं
महाराजपुर क्षेत्र के रूमा इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित रोज लेदर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । जिससे लाखों का कच्चा व तैयार माल आग में स्वाहा हो गया । फायर विभाग की तत्परता से आग पर फौरन ही काबू पाया गया जिससे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं होने पाई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर के रूमा यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित रोज लेदर फैक्ट्री में चमड़े की बेल्ट का काम होता है आज रविवार के दिन कर्मचारी अपने अपने काम में व्यस्त थे तभी द्वितीय तल पर स्थित मालखाने में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । आग की सूचना पाते ही फौरन रूमा और महाराजपुर फायर स्टेशन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया । फिलहाल फायर विभाग ने आग बुझाने के संयंत्रों का ब्यौरा फैक्ट्री मालिक से मांग है और आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।