कानपुर
नयागंज स्थित मिर्च की आढ़त में 5 लाख की चोरी, पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक को जांच के लिए बुलाया
कानपुर की थोक मसाला बाजार में मिर्च की आढ़त में कल देर रात्रि चोरों ने शटर तोड़ कर 5 लाख कैश पर हांथ साफ कर दिया । नयागंज थोक बाजार में चोरी की वारदात से व्यापारियों में रोष की स्थिति बनी हुई है, व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र समेत अनेकों व्यापारियों ने कलेक्टरगंज थाने में घटना की जानकारी देते हुए मांग करी है कि जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा किया जाना चाहिए ।
आपको बता दें कि नयागंज डाकखाने के पास स्थित लाल मिर्च की आढ़त चलाने वाले विजय कुमार गुप्ता रात को दुकान बढ़ा कर अपने घर चले गए थे आज रविवार के दिन दुकान बंद रहती है जिस कारण उनका बेटा वरुण गुप्ता सुबह दुकान पर एकाउंटिंग का काम करने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए । तुरंत उसने अपने पिता और व्यापार मंडल को घटना की जानकारी दी । पिता ने दुकान पहुंच कर अपना माथा पकड़ लिया उन्होंने बताया कि कल शाम को वह दिन भर की दुकानदारी से आए 5 लाख रुपए दुकान में ही रख कर गए थे जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है । अभी 6 माह पूर्व ही उन्होंने यहां दुकान शिफ्ट करी थी जिसके कारण अभी तक दुकान के आस पास कोई सीसीटीवी नहीं लगवाया था । आस पास की दुकान में भी सीसीटीवी दूर ही लगे है उनमें उनकी दुकान नजर नहीं आती है ।
मौके पर पहुंचे एसीपी कलेक्टर गंज मोहसिन खान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है जिसके बाद आस पास के सभी सीसीटीवी भी खंगाले जाएंगे और उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा ।